Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : भुट्टा और मुर्गा चुराने पर बेरहमी से कर दिया कत्ल

Breaking uttarakhand newsगदरपुर : कोलकाता माजरा गांव में एक व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने के मामले में एसएसपी ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार 9 जून को पुलिस को दी गई सूचना के बाद 10 जून को कोलकाता मजरा गांव में एक व्यक्ति की लाश मिली थी। खुलासे के लिए गदरपुर पुलिस और एसओजी टीम लगातार काम का रही थी।

पुलिस टीम और एसओजी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति ने बताया कि मृतक उनके खेत से भुट्टे चुराता था और पहले उनके पोल्ट्री फार्म से मुर्गी भी चुरा चुका था, जिस पर आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी गई। बाद में अपने भतीजे को बुलाकर लाश को ठिकाने लगा दिया। दोनों व्यक्तियों से एक आधार कार्ड और शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त की गई जली हुई पन्नी बरामद की गई।

मृतक के परिजनों ने कहा कि मामूली बात पर उनके भतीजे की हत्या की गई है। उनको कहना है कि मक्के के भुट्टे तोड़ना हत्या का कारण बताया गया है। उनका कहना है कि अगर उनका नुकसान हुआ था तो वह परिजनों को कह कर भी अपने नुकसान की भरपाई कर सकते थे। मामूली बात पर हत्या कर दी गई। परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button