Dehradunhighlight

उत्तराखंड : क़्वारंटीन सेंटर में मौत, भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासी घमासान

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड के भीतर एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों और दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए क़्वारंटीन सेंटर बनाये गए हैं. इन क़्वारंटीन सेंटरों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी महाभारत छिड़ी हुई है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर बनाए गए सेंटर में अव्यवस्थाओं और मौत को लेकर कांग्रेस सरकार पर आक्रामक तेवरों से वार करती नजर आ रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार पूरी तरीके से कोरोना महामारी के बचाव के उपायों में विफल रही है और इसका उदाहरण यह है कि क़्वारंटीन सेंटर में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है.
कई जगहों पर अव्यवस्थाओं से लोग परेशान है। क़्वारंटीन सेंटर में एक बालिका की सांप के डसने से मौत गई. विपक्ष के आरोपों को लेकर जब मुख्यमंत्री से सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्वांरटाईन सेंटरों पर मिल रही बेहतर व्यवस्था से विपक्ष परेशान होकर सरकार को परेशानी में डालना चाहती है.
उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की योजना को कामयाब नहीं होने देगी और सरकार की जो जिम्मेदारी हर व्यक्ति के प्रति सुरक्षा की है. उसको बखूबी निभाएगी। कुल मिलाकर देखें तो क़्वारंटीन सेंटर मैं अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली हैं. कांग्रेस ने जिस तरीके से मामले को उठाया और मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से प्रतिक्रिया दी, उससे एक है की इस पर अब सियासी घमासान छिड़ चूका है और आगे भी जारी रहेगा।

Back to top button