Big NewsDehradun

उत्तराखंड के लिए कोरोना से जुड़ी राहत देने वाली बड़ी खबर, कम हुई सरकार की चिंता

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में जिस तेजी से कोरोना के नये मामले सामने आ रहे हैं। उससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई थी। लेकिन, उतनी ही तेजी से अब राहत भी मिलने लगी है। राज्य के लिए कोरोना से जुड़ी राहत की खबर यह है कि कोरोना के मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना के नए मामले और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या अब हर दिन लगभग एक रफ्तार से बढ़ रही है। एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो दूसरी ओर तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं। शुक्रवार की ही बात करें तो जहां राज्य में 70 नए मामले आए थे। वहीं 61 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे।

अब तक प्रदेश में कोरोना के 1728 मामले आ चुके हैं। जिनमें तकरीबन 55 फीसदी यानि 949 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव सात मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं, जबकि 23 की मौत हो चुकी है। राज्य 749 एक्टिव केस हैं। तेजी से बढ़ते मामले चिंता तो बढ़ रहे हैं। साथ ही ठीक होने की रफ्तार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भी ला रही है।

Back to top button