Dehradunhighlight

देखें LIVE VIDEO : ओवरटेक करने के चक्कर में कैसे ट्रक और डिवाइडर से टकराई कार

देहरादून : थाना नेहरू कॉलोनी के अंतर्गत जोगीवाला में एक ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घटना के मुताबिक, दोपहर करीब 2:00 बजे जोगीवाला चौक के पास रिस्पना की ओर से एक ट्रक आ रहा था, जिसका वाहन नम्बर HR 69 C 3527 है।

रिस्पना की ओर से ही आ रही एक ऑल्टो कार संकरे स्थान पर गलत दिशा से ट्रक को ओवरटेक करने लगी, जिसका नम्बर-UK 07 AC 0076 है। ओवरटेक के इस दौरान कार उक्त ट्रक के बाएं ओर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। कार सवार 3 लोगों को दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं।घायलों में रोशन लाल, कुलदीप और विनोद निवासी ग्राम अंजनी सेन, थाना हिंडोलाखाल, जनपद टिहरी शामिल हैं।

Back to top button