highlightUdham Singh Nagar

बड़ी खबर : पहले मोबाइल छीना, फिर वापस देने के बहाने रेप का प्रयास, पति को बुरी तरह पीटा

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर : रुद्रपुर में महीला के साथ लूट का मोबाइल वापस करने के बहाने महिला और उसके पति को घर पर बुलाया गया। घर पहुंचते ही आरोपियों ने महिला के साथ उसके पति के सामने ही रेप का प्रयास किया गया। विरोध करने पर महिला के पति को बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

शिकायती पत्र में महिला ने कहा है कि दो माह पहले उसका खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने मोबाइल छीन लिया था। उनके बीच पंचायत भी हुई थी। आठ जून की शाम को आरोपितों ने उसे मोबाइल पहचान कर घर से ले जाने को कहा। इस पर वो आरोपी के घर चले गए। इस दौरान महिला का आरोपी और साथियों ने बुरी नियत से उसे पकड़ लिया। दुष्कर्म का प्रयास किया। पति बीच बचाव को आया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया।

Back to top button