
देहरादून : उत्तराखंड में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सीएम त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बड़ी बैठक आयोजित की गई। यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में हरिद्वार से ऋषिकेष और नेपाली फार्म से देहरादून तक मेट्रो लाइन बिछाने को हरी झंडी दी गई।
साथ ही देहरादून शहर में रोपवे प्रोजेक्ट पर भी सहमति बनी है। मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए 11 हजार करोड़ की लागत का अनुमान है, जिसे स्वीकृति दी गई है। हरिद्वार में पीआरटी लाइन बिछाने पर सहमति बनी है। बताया गया कि मेट्रो प्रोजेक्ट 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।