Almora

उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बढ़ी रिकवरी की रफ्तार, ये जिला सबसे बेहतर स्थिति में

अल्मोड़ा : एक ओर जहां प्रवासियों के आने केबाद पहाड़ों में कोरोना का कहर बरपा और एक दिन में कई मामले पहाड़ी जिलों से सामने आए तो अच्छी खबर ये है कि पहाड़ो में ही मरीजों की रिकवरी हो रही है। रिकवरी ने रफ्तार पकड़ ली है।

जी हां इसमे सबसे आगे अल्मोड़ा है। 9 पहाड़ी जिलों में अल्मोड़ा सबसे बेहतर स्थिति में है। उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चंपावत और बागेश्वर में भी 50% से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तो वहीं पिथौरागढ़, चमोली और पौड़ी गढ़वाल में भी स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग और देहरादून में रिकवरी रेट अभी भी बहुत कम है। यहां पर  मरीजों के ठीक होने की रफ्तार 30 फीसद है।

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के मामले 1488 हो चुके हैं। जिसमे आज टिहरी से सबसे ज्यादा 68 मामले सामने आए हैं। टिहरी में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।

रिकवरी रफ्तार (प्रतिशत में)

अल्मोड़ा 85, उत्तरकाशी 74, ऊधमसिंहनगर 68, टिहरी गढ़वाल 66, नैनीताल 66, चंपावत 56

बागेश्वर 51, पिथौरागढ़ 48, चमोली 47, पौड़ी गढ़वाल 34, हरिद्वार 31, देहरादून 30, रूद्रप्रयाग 13

Back to top button