highlightNational

बड़ी खबर : एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप

Breaking uttarakhand newsजयपुर : राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच राजधानी जयपुर से इससे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। यहां के सुभाष चौक से मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। जयपुर के सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने कहा कि सात दिन पहले यहां कोविड-19 का पहला मरीज मिला था।

उसे आइसोलेट कर दिया और उसके परिवार के सभी 26 सदस्यों के नमूने जांच के लिए गए थे। उनकी कल रात रिपोर्ट आई है और वे सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जयपुर का यह पहला मामला है, जब एक ही घर से इतने सारे पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना के 2321 मरीज सामने आए हैं।

Back to top button