Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : खत्म हो सकता है जोन सिस्टम, जारी होगी नई गाइडलाइन!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कल यानी 8 जून से धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट और माॅल खोलने की तैयारी है। मंदिरों को खोलने के लिए प्रदेशर में तैयारी चल रही है। हालांकि चारधाम और कुछ मंदिरों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इस सबके बीच जो बड़ी खबर आ रही है। वह ये है कि राज्य में जोन सिस्टम को खत्म किया जा सकता है। हालांकि जिन इलाकों में कोरोना के मामले अधिक हैं, उनके लिए अलग से नियम तय किये जाएंगे। राज्य में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार केंद्र की नई गाइडलाइन के अनुसार उसमें जोन की व्यवस्था नहीं दी गई है। इसको लेकर आज बैठक होगी और उसके बाद नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में चारधाम यात्रा और अन्य मंदिरों को खोलने पर भी फैसला हो सकता है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार प्रदेशभर के कई मंदिरों में कपाट आम श्रद्धालुओं के लिख खोलने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।

Back to top button