Big NewsDehradun

सावधान! उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन कई जिलों में बारिश की संभावना है। कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान विभाग ने जताया है।

मौसम विभाग ने खास तौर पर आज पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। इसी के साथ विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।

बता दें कि 5 जून को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश, पहाड़ों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जून मई को भी पिथौरागढ़ और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश की जनता को सतर्क रहने की जरुरत है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिन तक कहीं कहीं हल्की बारिश की आशंका जताई है।

Back to top button