Big NewsNainital

प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान : सतपाल महाराज के घर जो आए उनके माथे पर नहीं लिखा था उन्हें कोरोना है

हल्द्वानी- सतपाल महाराज समेत उनके परिवार के सदस्य जिसमे बेटा और बहुएं शामिल हैं, कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं उनकी पत्नी पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई गईँ थी जिसके बाद उनके घर पर नोटिस भी चस्पा किया गया था। वहीं कांग्रेस समेत प्रदेश की जनता नियम के तहत सतपाल महाराज पर गैर इरादतन हत्या का मुदकमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सतपाल महाराज का पक्ष लिया और बड़ा  बयान दिया है।

केंद्र सरकार के कार्यकाल का 1 साल पूरा होने पर हल्द्वानी में आयोजित पीसी में सतपाल महाराज के पक्ष में बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस मामले में मुकदमे जैसी कोई बात नहीं है। कहा कि सतपाल महाराज को नहीं पता था की उनके यहां कैसे कौन आया। साथ ही सतपाल महाराज का पक्ष लेते हुए बंशीधर भगत ने कहा कि किसी को नहीं पता की उसे कोरोना है तो क्या वो अपराधी हो गया. बंशीधर भगत ने कहा कि हां अगर कोई जान बूझकर ऐसा करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन सतपाल महाराज इससे अंजान थे कि कौन उनके घर आया और कैसे आया।

Back to top button