Big NewsChampawat

उत्तराखंड : कोरोना पाॅजिटिव डाॅक्टर ने सैलून में कटवाए थे बाल, इन जगहों पर भी गए

Breaking uttarakhand newsचम्पावत : चम्पावत जिले में डाॅक्टर और पुलिस कांस्टेबल के कोरोना पाॅजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों ऊधमसिंह नगर जिले की सीमा जगबूढ़ा पुल पर तैनात थे। स्वास्थ्य विभाग अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्र और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुट गई है। इस दौरान डाॅक्टर के सैलून में बाल कटवाने और परिवार से मोहल्ले में मिलने जाने की बात भी सामने आई है।

डॉक्टर और संक्रमित पुलिस कांस्टेबल के खटीमा क्षेत्र में रविवार को ही मिलने और डॉक्टर द्वारा चकरपुर कस्बे में एक सैलून से बाल कटवाने की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों के 12 परिजनों को होम क्वारंटीन और सैलून वाले को आइसोलेट कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जांच टीम के डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर के खटीमा की एक कालोनी स्थित घर में पत्नी और दो बच्चों से मिलने आने पर उनको होम क्वारंटीन कर दिया है। डॉक्टर ने चकरपुर कस्बे में एक सैलून से बाल बनवाए थे। सैलून वाले को आइसोलेट कर सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है, जबकि पुलिस कांस्टेबल भी अपने परिजनों से मिला था। उसके परिजनों को भी होम क्वारंटीन कर दिया है।

Back to top button