Dehradunhighlight

VIDEO : कटोरा लेकर देहरादून की सड़कों पर भीख मांगने निकला जिम संचालक, सरकार से की मांग

देहरादून : लाॅक डान 5 जहां अनलॉक के साथ पूरे देश में शुरू हो गया है। वहीं लाॅक डान 5 में कई छूट अब दी जारी है। खास बात ये है कि 8 जून से धार्मिक स्थल,होटल रेस्टोरेंट खोले जाने की अनुमति भी है। लेकिन जिम कब खुलेंगे इसको लेकर कोई समय सीमा तय नहीं है। ऐसे में जिम संचालक परेशान नजर आ रहे हैं।

जिम संचालकों की सरकार से मांग है कि उनहे भी नियमों के तहत जिम खोलने की अनुमति दी जाएं। जिम संचालकों का कहना है कि उन्हें जिम सेंटर का किराया, स्टाफ की सैलरी आदि देनी पड़ रही है लेकिन अब उनके पास न तो किराया देने के लिए पैसे हैं और न ही स्टाफ को सैलरी देने के लिए…इसलिए उनके सामने काटोरा पकड़कर भीख मांगने की नौबत आ गई है। इसलिए वह सरकार से मांग कर रहे हैं नियमों की तहत जिम खाोलने की इज्जात सरकार दे दे।

Back to top button