highlightNational

कम्युनिटी ट्रांसमिशन : कोरोना का सबसे खतरनाक रूप, 70% केस 13 शहरों में क्यों ?

Breaking uttarakhand newsनई दिल्‍ली : देश में कोरोना को लेकर कई स्वाक उठ रहे हैं. उनमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्‍या कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्‍टेज पर पहुंच चुका है? करीब दो लाख मामले और 5,400 मौतें होने के बाद यह सवाल जोर पकड़ रहा है। एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि भारत की घनी और मध्यम आबादी वाले इलाकों में कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने की पुष्टि हो चुकी है। सरकार की तरफ से यही कहा जा रहा है कि अभी कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन यानी स्‍टेज 3 शुरू नहीं हुई है। यह भी गौर करने वाली बात है कि देश के 70 फीसदी से ज्‍यादा मामले सिर्फ 13 शहरों में हैं। ऐसे में उनके आधार पर पूरे देश की तस्‍वीर का आंकलन करना कितना सही है?

NBT की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय लोक स्वास्थ्य संघ, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन और भारतीय महामारीविद संघ के एक्‍सपर्ट्स ने एक प्रधानमंत्री को सौंपी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्तर पर कोविड-19 को खत्म करना अवास्तविक जान पड़ता है।’ यह रिपोर्ट चौथे लॉकडाउन में दी गई ढील को कोरोना फैलने के लिए जिम्‍मेदार मानती है। इसमें कहा गया है कि ‘राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन महामारी के प्रसार को रोकने और प्रबंधन के लिए प्रभावी योजना बनाने के लिए किया गया था ताकि हेल्‍थकेयर सिस्‍टम प्रभावित ना हो। यह हो भी रहा था लेकिन नागरिकों को हो रही असुविधा और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास में चौथे लॉकडाउन में दी गई राहतों के कारण ट्रांसमिशन बढ़ा है।

वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने पिछले दिनों बताया था कि देश में कोरोना के 70 पर्सेंट मामले 13 शहरों में हैं। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नै, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता/हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर, चेंगलपट्टु और तिरुवलुर शामिल हैं। इन्‍हीं शहरों पर अब सरकार का फोकस है। बाकी देश में जहां लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, यहां पर कंटेनमेंट जोन में सख्‍ती उसी तरह बरकरार रहेगी। दूसरी बात, देश में कोरोना का प्रसार कितना हुआ है, इसको लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की निगरानी में एक सर्वे हो रहा है। उस सर्वे के आंकड़ों से वास्‍तविक हालात का अंदाजा मिलेगा। सरकार भी शायद उसी रिपोर्ट का वेट कर रही है।

यह रिपोर्ट ये भी कहती है कि महामारी से निपटने के उपाय करते समय महामारीविदों से सलाह नहीं ली गई। रिपोर्ट में कहा गया है , ‘भारत सरकार ने महामारीविदों से परामर्श लिया होता जिन्हें अन्य की तुलना में इसकी बेहतर समझ होती है तो शायद बेहतर उपाय किए जाते।’ एक्‍सपर्ट्स ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि मौजूदा सार्वजनिक जानकारी के आधार पर सरकार को चिकित्सकों और अकादमिक महामारी विज्ञानियों द्वारा सलाह दी गई थी।’ उन्‍होंने कहा कि भारत इस समय मानवीय संकट और महामारी के रुप में भारी कीमत चुका रहा है।

Back to top button