Big NewsDehradun

उत्तराखंड की बड़ी खबर : सोशल मिडिया में उड़ी अफवाह, धन सिंह रावत बनेंगे कार्यवाहक CM!

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : धन सिंह रावत को सीएम और तीन कैबिनेट मंत्रियों के सेल्फ क्वारंटीन होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल होने लगी कि धन सिंह रावत को कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसके बाद कई लोगों ने धन सिंह रावत को कार्यवाहक सीएम बनाने को लेकर पोस्टें करनी शुरू की दीं। और तो और कई लोगों ने सोशल मीडिया में बधाई संदेश पोस्ट करने भी शुरू कर दी थी।

सोशल मीडिया में तैर रही इन खबरों और वायरल पोस्टों को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने पूरी तरह गलत बताया। मामले को तूल पकड़ता देख धन सिंह रावत ने भी फेसबुक पोस्ट कर इस तरह की खबरों को गलत बताया और निंदा भी की। उन्होंने कहा कि ये एकदम गलत चर्चाएं हो रही हैं। इस तरह के निंदनीय काम नहीं होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत एकदम स्वस्थ हैं और सब लोग उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। इस तरह की अफवाहें फैलाना गलत है। भाजपा ने इस तरह की बातों को विपक्ष का दुष्प्रचार अभियान करार दिया है। मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी जकर बहस छिड़ी हुई है। धन सिंह रावत ने पुलिस को भी कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही है।

Back to top button