Dehradunhighlight

देहरादून : सचिवालय परिसर को किया गया सैनेटाइज, चौथे फ्लोर में हुई थी बैठक

appnu uttarakhand newsदेहरादून :  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 29 मई को कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों समेत मुख्यमंत्री भी सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं। सबसे बड़ी खबर यह है कि मुख्यमंत्री के सचिवालय स्थित कार्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जबकि सचिवालय को खुला रखा गया है। इस पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है।

वहीं सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पूरे सचिवालय परिसर को सैनेटाइज किया गया है। सचिवालय परिसर में एपीजे अब्दुल कलाम भवन को सैनेटाइज किया गया. बता दें कि इसी भवन के चतुर्थ फ्लोर पर सीएम कार्यालय स्थित है। और 29 मई को सचिवालय के चतुर्थ फ्लोर के मीटिंग हॉल में कैबिनेट बैठक हुई थी। पूरे सचिवालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सबको अपने पर कोरोना का खतरा सता रहा है।

Back to top button