Big NewsChampawat

उत्तराखंड से बड़ी खबर : एक डॉक्टर और दारोगा समेत सिपाही कोरोना की चपेट में

चम्पावत : चम्पावत जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ गया है। जिले में चार नए मामले सामने आने के बाद अब कुल संख्या 12 हो गई है। नए मामले आने से लोग दहशत में हैं।

चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में एक चिकित्सक, एक पुलिस दरोगा, एक कांस्टेबल और एक आरबीएसके का पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया है। अब चम्पावत जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हो गई है। जिले में पहली बार कोरोना वॉरियर्स पर संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मचा हुआ है। बीते दिनों चम्पावत जिले से सौ से भी अधिक प्रवासियों के सैंपल जांच के लिए एसटीएच लैब भेजे गए थे। रविवार को उनकी रिपोर्ट सामने आने से खलबली मच गई।

सीएमएस डॉ. एच एस हयाकि ने कहा रविवार को क्षेत्र के कई सैंपल की रिपोर्ट आई। इनमें एक चिकित्सक, एक एसआई, एक कांस्टेबल और एक अन्य चिकित्सा स्टाफ में कोरोना की पुष्टी हुई है। सभी चार कार्मिकों को आइसोलेट किया जा रहा है। उन्हें शीघ्र ही उपचार के लिए कोविड अस्पताल या एसटीएच भेजा जाएगा।

Back to top button