Dehradunhighlight

बड़ी खबर : AIIMS में 8 और कॉरोना पॉज़िटिव, उत्तरकाशी, टिहरी और रुड़की में बढ़े मामले

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : एम्स में कोविड टेस्टिंग कराने वाले दो लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि बीते शनिवार देररात रानीपोखरी डांडी निवासी 12 वर्षीया किशोरी की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है, जिसका एक दिन पूर्व सैंपल लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस किशोरी की मां पूर्व में कोविड पॉजिटिव आ चुकी है, जो कि दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है।

लिहाजा उनकी पुत्री की भी सैंपलिंग करनी पड़ी वो भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती निवासी एक 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है। जिसका बीते शनिवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया था, युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था व आईडीपीएल लेवर कॉलोनी में होम कोरंटीन था। इसके अलावा उत्तरकाशी से आए 1 सैंपल, नरेंद्रनगर के 2 व रुड़की से आए 2 सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड पॉ​जिटिव मामलों से संबंधित जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी गई है।

Back to top button