highlightNainital

बड़ी खबर : रामनगर में 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मचा हड़कंप

appnu uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। दोपहर आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद देहरादून में 24, जनपद हरिद्वार में 15, जनपद पौड़ी गढ़वाल में 6, जनपद रुद्रप्रयाग में 1 एवं जनपद उत्तरकाशी में 6 तो वहीँ प्राइवेट लैब में भी 1 कोरोना के मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 53 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 802 हो गयी है.

वहीं खबर है कि नैनीताल के रामनगर में 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं नैनीताल में मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सभी जिले रेड जोन में हैं। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारिक पुष्टि होने के बाद आंकड़ा 820 तक पहुंच जाएगा।

Back to top button