
देहरादून : बीते दिन के शाम लच्छीवाला के जंगल में निर्माणाधीन हाईवे पर 108 एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा साथी घायल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग से 108 एम्बुलेंस सर्विस के लिए देहरादून आयी हुई थी। देहरादून से डोईवाला की ओर लौटते हुए रात के अंधेरे में एम्बुलेंस का ड्राइवर डबल लेन से सिंगल लेन जाने की बजाय धोखे से सीधा चला गया। जिससे एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। यूके07जीए2320 नम्बर की इस एम्बुलेंस का एक्सीडेंट कुआंवाला से लच्छीवाला के नजदीक जंगल में हुआ है। दुर्घटना में एम्बुलेंस के चालक पवन पुत्र काशीराम, उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक पवन उखीमठ,जिला रुद्रप्रयाग का रहने वाला था। जबकि उसका साथी गौतम घायल है जिसका उपचार चल रहा है।