highlightTehri Garhwal

टिहरी ब्रेकिंग : महारष्ट्र से लौटे 4 युवकों में कोरोना की पुष्टि, जिले में कुल 74 मामले

appnu uttarakhand newsटिहरी गढ़वाल : शनिवार को उत्तराखंड में 2 बजे तक 11 मामले कोरोना के सामने आए। जिसमे से 4 युवक टिहरी के थे। श्रीनगर बेस अस्पताल में इनके सैंपल की जांच हुई है। इनमें तीन भिलंगना ब्लॉक और एक थौलधार ब्लॉक का युवक है। सभी महारष्ट्र से टिहरी आए थे। तीन युवक भिलंगना ब्लॉक के क्‍वारंटाइन सेंटर में हैं, जबकि थौलधार ब्लॉक का युवक अपने गांव से दूर घर में क्‍वारंटाइन है। चारों को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुट गई।

बता दें कि 4 मामले और सामने आने के बाद अब टिहरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 74 हो गई है।

Back to top button