
देहरादून : कोरोना के कहर के बीच और लॉकडाउन के दौरान त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्री मदन कौशिक ने चारधाम यात्रा खोले जाने का संकेत दिए हैं। कोरोना के कहर और लॉकडाउन के कारण दो महीने से बंद पड़े धर्मस्थलों को श्रद्धालुओं के लिए 1 जून से खोले जा सकते हैं ये हम नहीं बल्कि शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने इसके संकेत दिए हैं।
लॉकडाउन से उत्तराखंड पर्यटन को खासा नुकसान हुआ है। लॉकडाउन के कारण चारधाम यात्रा रोके जाने से मंदिर समितियों सहित तीर्थ पुरोहितों और तमाम व्यापारियों को इससे नुकसान हुआ। विभिन्न मंदिर समितियों और तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से लगातार मांग की जा रही है कि मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए भी खोला जाए। पिछले दिनों एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिला था।
वहीं मदन कौशिक ने बीते दिन कैबिनेट के बाद अपने बयान में 1 जून से चारधाम यात्रा खोले जाने के संकेत दिए हैं। वहीं उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच सच में चारधाम यात्रा शुरु होती है या हालत बिगड़ते हैं?