Dehradunhighlight

मसूरी IAS अकादमी पहुंचा कोरोना, कर्मचारी में हुई कोरोना की पुष्टि

appnu uttarakhand newsमसूरी : कोरोना का कहर उत्तराखंड में जारी है।वहीं मसूरी में कोरोना ने अपने पैर पसार दिए हैं। जी हां मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में एक 27 वर्षीया युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है जिससे हडकंप मच गया, जिसके 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल देहरादून पहुँचाया गया.

बता दें कि युवक एलबीएस अकादमी मसूरी में कार्यरत है और 17 मई को उत्तर प्रदेश से मसूरी आया था. उपजिलाधिकारी मसूरी वरुण चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।युवक को देहरादून भेज दिया गया है..उन्होंने कहा की 25 मई इसका सेम्पल लिया गया था और सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है.. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इसके सम्पर्क में आये है.. उन लोगों को क्वारनटिन कर सेम्पल लिया गया है.. वंही उन्होंने कहा कि पुरे छेत्र को एहतियात के तौर पर सेनिटराइज भी किया गया है..

Back to top button