Big NewsPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल : पानी में तैरता मिला ITBP के जवान का शव, गौचर में था तैनात

appnu uttarakhand newsउत्तराखंड पौड़ी जिले के श्रीनगर झील में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि ये शव ITBP के जवान का है। जवान का शव पानी में तैरता मिला जिससे आसपास हड़कंप मच गया।

एएसआई के पद पर गौचर में तैनात था जवान

मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी जवान एएसआई पद पर चमोली जिले के गौचर में तैनात था जो की अचानक गायब हो गया था। जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्णप्रयाग में दर्ज कराई गई थी। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद शव को आईटीबीपी को सौंपा जाएगा और आगे की जांच कर्णप्रयाग पुलिस करेगी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ITBP के अधिकारियों ने बताया कि ASI राकेश कुमार 23 मई से लापता था। इसकी गुमशुदगी चौकी गौचर थाना कर्णप्रयाग में दर्ज कराई गई थी।

Back to top button