Dehradun

सचिवालय अधिकारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में कथित पत्रकार गिरफ्तार, मंत्री के करीबी को भी कर चुका है ब्लैकमेल!

appnu uttarakhand newsदेहरादून में एक कथित पत्रकार को सचिवालय के एक अधिकारी अनिल यादव से ब्लैक मेलिंग के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।

वन मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी ने दर्ज कराया था मुकदमा

आरोप है कि कथित पत्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से एक गलत गलत खबरें प्रसारित कर ब्लैकमेल कर रहा था। वर्तमान में यह अधिकारी उत्तराखंड शासन राज्य संपत्ति विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है तथा आजकल इनकी ड्यूटी राज्य संपत्ति के अतिथि गृह जौलीग्रांट में है। कथित पत्रकार के खिलाफ वन मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। उस दौरान इसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

appnu uttarakhand newsइसके अलावा कथित पत्रकार के खिलाफ पेयजल विभाग के एक अधिशासी अभियंता ने भी ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले काफी लंबे समय से सचिवालय के इन अधिकारी से कथित पत्रकार अपने फोन नंबर से फोन करके खबरों के एवज में पैसों की डिमांड कर रहा था लेकिन ध्यान देने से स्पष्ट रूप से मना करने पर वह लगातार मिथ्या खबरें प्रसारित करके उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और बदनाम किया जा रहा था। पुलिस ने अमित सहगल को ब्लैकमेलिंग एक्सटार्सन की धारा की धारा384 के अंतर्गत गिरफ्तार कर दिया है।

appnu uttarakhand news अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनका परिवार गहरे अवसाद में चल रहा है और उन्हें यह महसूस हो रहा है कि यह व्यक्ति उनको टारगेट करके उनसे धनराशि हटने के लिए और उनके परिवार पर कुछ अन्य लोगों के माध्यम से लगातार निगरानी रख रहा था। सचिवालय के अधिकारी ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि पूर्व में भी राज्य संपत्ति के कुछ और अधिकारियों और कर्मचारियों के संबंध में भी मिथ्या खबरें प्रकाशित और प्रसारित करके वह उनसे मोटी धनराशि एक चुका है और उक्त व्यक्ति पूर्व में भी ब्लैकमेलिंग के आरोपों में जेल जा चुका है।

 अधिकारी ने पूर्व में उनके बारे में प्रसारित की गई खबरों की प्रतिलिपि भी अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस को सौंपी थी।

Back to top button