Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पूरा क्वारंटीन सेंटर निकला कोरोना पाॅजिटिव, बना सबसे बड़ा हाॅटस्पाॅट

Breaking uttarakhand newsटिहरी : उत्तराखं डमें कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा हाॅटस्पाॅट टिहरी जिला बनता जा रहा है। टिहरी जिले में मामले तेजी से बढ़ हैं। कुछ ही दिनों में 62 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। चैकानें वाली बात यह है कि 32 लोग एक ही क्वारंटीन सेंटर में पाॅजिटिव निकले हैं।

टिहरी जिले में पूरा क्वारंटीन सेंटर ही रह रहे सभी प्रवासियों के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। जिले के ढालवाला में एक निजी संस्थान में क्वांरटीन हुए 32 लोगों की कोरोना जांच 27 मई को पॉजिटिव पाई गई थी। सीएमओ डॉ. मीनू रावत ने बताया कि 27 मई को टिहरी जिले में 35 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें 32 लोग ढालवाला के एक निजी शिक्षण संस्थान में क्वांरटीन थे।

Back to top button