National

भारत के कई राज्यों में पाकिस्तान के टिड्डियों दलों का हमला, फसलों को किया बर्बाद, दहशत में लोग

appnu uttarakhand newsभारत देश में अब पाकिस्तान की टिड्डियों दलों ने हमला कर दिया है और कई राज्यों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। भारत की कई हजारों एकड़ फसले खराब हो गई है जिससे किसान परेशान हैं। जानकारी मिली है कि ये टिड्डी दल पाकिस्तान से आया है। टिड्डियों के दलों ने कई राज्यों की फसलों पर हमला किया है जिससे लोग भी दहशत में हैं.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में फसलों को बर्बाद करने के बाद टिड्डियों का दल सोमवार को राजस्थान के जयपुर पहुंचा। टिड्डियों का एक बडा झुंड जयपुर के परकोटा क्षेत्र में बड़ी चैपड़ और आस-पास के इलाकों और कई अन्य क्षेत्रों में देखा गया। टिड्डियों के दल को देखने के बाद लोग अपनी फसलों को बचाने में लगे। वहीं लोगों ने पटाखे फोटकर और कई तरीको से इन्हें भगाने की कोशिश की।

बता दें कि सीमावर्ती राज्य गुजरात, राजस्थान, राजस्थान व पंजाब में टिड्डियों का हमला तेज हो गया है। लेकिन तापमान बढ़ने के साथ उनका हमला और आगे बढ़ गया है। सेंट्रल इंडिया के रास्ते उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के जिलों में पिछले सप्ताह ही उनका दल पहुंचने लगा था।

क्या होता है टिड्डी दल?

दरअसल टिड्डी की एक प्रजाति रेगिस्तानी टिड्डा सामान्यत: सुनसान इलाकों में पाया जाता है। ये एक अंडे से पैदा होकर पंखों वाले टिड्डे में तब्दील होते हैं। लेकिन कभी-कभी रेगिस्तानी टिड्डा खतरनाक रूप ले लेता है। जब हरे-भरे घास के मैदानों पर कई सारे रेगिस्तानी टिड्डे इकट्ठे होते हैं तो ये निर्जन स्थानों में रहने वाले सामान्य कीट-पतंगों की तरह व्यवहार नहीं करते बल्कि एक साथ मिलकर भयानक रूप धारण कर लेते हैं। आसमान में उड़ते हुए इन टिड्डी दलों में दस अरब टिड्डे हो सकते हैं। टिड्डी दल का ये झुंड एक दिन में 200 किलोमीटर का रास्ता तय कर सकता हैं। एक दिन में टिड्डों के ये झुंड अपने खाने और प्रजनन के मकसद से इतने बड़े क्षेत्र में लगी फसल को चट कर जाता है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के मुताबिक एक औसत टिड्डी दल एक बार में 2500 लोगों का पेट भरने लायक अनाज को चट कर सकता है।

Back to top button