Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : फिर हुए अधिकारियों के बंपर तबादले, इन जिलों के अधिकारी बदले

Breaking uttarakhand newsदेहरादून  : उत्तराखंड आबकारी विभाग से बड़ी खबर हैं. विभाग के 10 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं. ओमप्रकाश सिंह जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार का सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर देहरादून मुख्यालय में तबादला किया गया। टिहरी जिले के आबकारी अधिकारी पवन कुमार को हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई. उत्तरकाशी के जिला आबकारी अधिकारी हरीश कुमार को टिहरी जिले का जिला आबकारी अधिकारी बनाया गया.

सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय परवर्तन गढ़वाल मीनाक्षी टम्टा को अल्मोड़ा जिले का जिला आबकारी अधिकारीबनाया गया. सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परवर्तन देहरादून रेखा जुयाल भट्ट को नैनीताल जिले का आबकारी अधिकारी बनाया गया. नैनीताल जिले के आबकारी अधिकारी राजीव चौहान का आयुक्त मुख्यालय में सहायक आबकारी आयुक्त के पद की जिम्मेदारी दी गई।

अल्मोड़ा के जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को सहायक आबकारी आयुक्त मंडलीय परवर्तन गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई.जिला आबकारी अधिकारी बागेश्वर अशोक कुमार को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय परवर्तन उधम सिंह नगर भेजा गया है। प्रतीक्षारत प्रतिमा गुप्ता को जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई. साथ ही प्रतीक्षारत गोविंद सिंह मेहता को भी जिला आबकारी अधिकारी बागेश्वर में नई तैनाती दी गयी।

Back to top button