Big NewsNainital

नैनीताल से बड़ी खबर : रामनगर में आज 9 लोगों में कोरोना की पुष्टि, सबकी ट्रेवल हिस्ट्री

appnu uttarakhand newsरामनगर : नैनीताल में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर बरपा है। बाहरी राज्यों से लौटे अधिकतर लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रामनगर में सहित पूरे रामनगर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं. वहीं प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकडा़ 432 हो गया है।

जानकारी मिली है कि रामनगर में मोहल्ला पम्पापूरी का एक, टेढ़ा रोड में एक, चिलकिया गाँव  में दो,ढिकुली गांव में एक, शिवनाथपुर नई बस्ती में एक, जस्सागांजा में एक, पटरानी गांव में एक और धमोला (कालाढूंगी) का निवासी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. जानकारी ये भी मिली है कि दो लोग कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री है।  इनमें से 7 लोग बंगाल, गुड़गांव और नोएडा व अन्य बाहरी शहरों से आए हैं। इन सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर हल्द्वानी में शिफ्ट किया गया है।

Back to top button