Tehri Garhwal

टिहरी के क्वॉरंटाइन सेंटर में व्यवस्थाओं का टोटा, पूरे गांव का हाल बेहाल, जिंदगी खतरे में

टिहरी जिले के चंबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुल्पी के अखोडी सेरा नामे तोक में इन दिनों पेयजल की किल्लत से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब आलम यह है कि यहां पर बनाए गए प्रवासियों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है ऐसे में पानी की किल्लत लोगों को और परेशान कर रहा है।

गांव के लोग यहां क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे लोगों के लिए दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। जिससे पूरे गांव के लोगों की जिंदगी भी खतरे में है। अभी तक शासन प्रशासन के द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है इस समय महामारी के दौर में बाहर से कई प्रवासी यहां पर आए हैं लेकिन पानी की समस्या ना होने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से समस्या के निवारण की मांग की है।

Back to top button