Big NewsDehradun

बड़ी खबर : ऋषिकेश AIIMS में एक महिला समेत 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि

appnu uttarakhand news
CORONA

ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एक महिला समेत चार लोगों के कोविड सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद आंकड़ा 330 पहुंच गया है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन लगातार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि रानीपोखरी,ऋषिकेश क्षेत्र की एक अप्रवासी 32 वर्षीय महिला जो कि बीती 21 मई को मुंबई से यहां आई थी, उसका कोविड सैंपल पॉजिटिव पाया गया है, यह महिला 22 मई को एम्स की स्क्रीनिंग ओपीडी में जांच के लिए आई थी। जहां पर उसका स्वाब सैंपल लिया गया था। आज उसकी कोवीड19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह महिला 21 मई से सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में क्वॉरेंटाइन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स में रुड़की के तीन अन्य सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

Back to top button