Big NewsPauri Garhwal

दुखद : सुपरहिट ‘पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की’ गाने के अभिनेता जयपाल नेगी का निधन

appnu uttarakhand newsपुष्पा छोरी पौड़ीखाल की’ जैसे उत्तराखंड के सुपरहिट गाने में अपना जलवा बिखेरने वाले अभिनेता जयपाल नेगी का निधन हो गया है। इस खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर है। बता दें कि इससे पहले पुष्पा छोरी पोड़ीखाल की गाने की अभिनेत्री रीना रावत का भी बीते 12 मार्च को 38 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

बता दें कि अभिनेता जयपालनेगी की दिल्ली स्थित आवास पर अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन बीच मे ही उन्होंने सुबह छह बजे दम तोड़ दिया।

मूल रूप से पौड़ी के संगलाकोटी निवासी जयपाल का परिवार वर्तमान में दिल्ली में रहता है। जानकारी मिली है कि दिल्ली के निगम वार्ड घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। जिसमें कई लोक कलाकार भी शामिल होंगे। उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से इस तरह छोटी उम्र में एक के बाद एक युवा कलाकारों का जाना बहुत बड़ी क्षति है। अब्बू रावत, धूम सिंह आदि ने जयपाल के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड का सितारा खो दिया है।

Back to top button