Dehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : टिहरी में 3 युवकों में कोरोना की पुष्टि, महाराष्ट्र से लौटे थे

appnu uttarakhand newsटिहरी : टिहरी में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। रविवार को टिहरी के तीन और युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्‍या 9 हो गई है। वहीं कुल मरीजों का आंकड़ा 256 हो गया है।

सीएमएस डॉ अमित राय ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी मिली है कि रविवार को टिहरी के तीन और युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये तीनों युवक महाराष्ट्र से 20 मई को आए थे। दो युवक नरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों नरेंद्रनगर ब्लॉक के खांकर गांव के निवासी है, जबकि एक युवक ऋषिकेश में ऋषिलोक क्‍वारंटाइन सेंटर में है। उसकी भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में प्रशासन जुट गया है। अब टिहरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 9 हो गई है।

Back to top button