Dehradun

ऋषिकेश AIIMS में एक नर्सिंग ऑफिसर समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि

appnu uttarakhand newsऋषिकेश : बीते दिन शनिवार को कोरोना का कहर बरपा। शनिवार को 92 मामले सामने आए। उत्तराखंड में हर जिले में कोरोना के मरीज सामने आए है। वहीं बात करें तीर्थनगरी ऋषिकेश एम्स में भी कोरोना बम फूटा। ऋषिकेश में बीते दिन शनिवार को एक नर्सिंग ऑफिसर सहित चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

मिली जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर ऋषिकेश में रहने वाले नर्सिंग ऑफिसर 7 मई को खटीमा गए थे। वह 20 तारीख को लौटे। उसकी जांच कर उसे होम क्‍वारंटाइन किया हुआ था। इनके अतिरिक्त मुजफ्फरनगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति और रेल पार श्यामपुर शामली निवासी 23 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है। वहीं उत्तराखंड में अब कोरोना के 253 मामले हो गए हैं।

Back to top button