Big NewsChampawat

बड़ी खबर : जिस बस में मिले 7 कोरोना पाॅजिटिव, उसमें सवार थे 58 और लोग!

Breaking uttarakhand newsचम्पावत : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। दरअसल, आज सुबह चम्पावत जिले के सात लोगों समेत 20 लोगों में राज्यभर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। बड़ी बात ये है कि जिस बस से ये 7 लोग पाॅजिटिव मिले हैं। उस बस में 58 और लोग भी सवार थे। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद से ही उन जिलों में हड़कंप मचा हुआ है, जिन जिलों के लोग इस बस के जरिए अपने जिलों में पहुंचे हैं।

मामले सामने आने के बाद से सभी जिलों को सूचित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बस में पिथौरागढ़ जिले के 47 लोग सवार थे। इसके अलावा कुछ लोग दूसरे जिलों के भी थे। बताया जा रहा है कि सभी लोगों की स्क्रनिंग हुई थी, जिनमें से 7 लोग सामान्य नहीं थे। जांच में इनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।

Back to top button