
देहरादून: नगर निगम ने देहरादून में बाहर से आने वाले लोगों से टैक्स वसूलने की तैयारी कर ली है। अगर निगम के प्रस्ताव को मंजूर किया जाता है, तो देहरादून में आने वाले लोगों को शहर में घुसने से पहले जेब ढीली करनी होगी। नगर निगम देहरादून में प्रवेश करने वाले वाहनों से कोविड टैक्स वसूला जा सकता है।
निगम बैठक में आमदनी बढ़ाने संबंधी मामलों में इस टैक्स का सुझाव दिया गया। इसके अलावा देहरादून में बायोमेडिकल वेस्ट प्लांट बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई गई। लेकिन, कोविड टैकस लगाये जाने की चर्चा खूब हो रही है। इस मसले पर सोशल मीडिया में भी चर्चा हो रही है। हालांकि नगर निगम अभी फैसले को लेकर विधिक राय लेने पर विचार कर रहा है।