Dehradunhighlight

VIDEO : खबर उत्तराखंड की मदद से बिहारी मजदूर गंतव्य के लिए रवाना, डीजी-दून पुलिस को कहा ‘Thank you’

देहरादून : बीते दिन खबर उत्तराखंड की टीम ने पत्थरी बाग चौक पर कुछ मजदूरों को जाते देखा जो की हरिद्वार से पैदल अपने घर बिहार जाने के लिए निकले थे। उनका आरोप था कि वो देहरादून रेलवे स्टेशन गए थे जहां पुलिसकर्मियों ने डंडा दिखाकर औऱ गाली ग्लौच कर भगा दिया। अन्य कोई साधन न दिखने के बाद  उन्होंने पैदल जाने की सोची।

appnu uttarakhand news

देहरादून से बिहार के लिए रवाना मजदूर, खुशी की जाहिर

वहीं अच्छी खबर ये है कि खबर उत्तराखंड की टीम ने जिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाई वो आज देहरादून ट्रेन से अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। बता दें कि खबर उत्तराखंड द्वारा करीबन 30 से 40 मजदूरों को ट्रेन द्वारा घर भेजने की पुलिस से गुहार लगाई गई थी। रजिस्ट्रेशन ज्यादा होने के कारण उम्मीद थी कि इनको भेजने में देर लगेगी लेकिन पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने गुहार को सुना।

वीडियो बनाकर भेजी, डीजी-एसएसपी और खबर उत्तराखंड का किया धन्यवाद

बिहार के मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए खबर उत्तराखंड और डीजी अशोक कुमार समेत एसएसपी अरुण मोहन जोशी और पटेलनगर पुलिस को धन्यवाद कहा। इतना ही नहीं बिहारी मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए बाकायदा वीडियो बनाकर भी खबर उत्तराखंड को भेजा। खबर उत्तराखंड द्वारा उन मजदूरों से अपील की गई कि वो अपने राज्य में पहुंचकर अपना मेडिकल टेस्ट जरुर कराएं ताकि वो और उनके साथी और परिवार सुरक्षित रहें। अंत में मजदूरों ने एक बार फिर से डीजी अशोक कुमार, डीआईजी-एसएसपी अरुण मोहन जोशी समेत पटेलनगर पुलिस और खबर उत्तराखंड का धन्यवाद अदा किया।

हमारी सरकार औरपुलिस से अपील है कि पैदल ही अपने घर को निकले अन्य राज्य के मजदूर जो कोई भी रास्ते में दिखे अधिक से अधिक उनकी मदद करें। उनके घर पहुंचने के लिए खासा इंतजाम करें ताकि जब भी उनके जहन में कोरोना और लॉकडाउन का जिक्र आए वो उत्तराखंड सरकार और पुलिस को याद करें और धन्यवाद अदा करें।

Back to top button