Dehradunhighlight

आईआरबी से लापता सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, यहां मिला शव

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: आईआरबी में तैनात सिपाही 14 मई से लापता चल रहा था। सिपाही के भाई राम सिंह सजवान ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज उसकी खोज शुरू कर दी थी। देहरादून के सरस्वती विहार निवासी नवीन सजवान आईआरबी सेकेंड बटालियन में कॉन्स्टेबल था। नवीन इन दिनों एफएसएल पंडितवाडी में संबद्ध था।

14 मई की शाम को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें रवाना की। गुमशुदा की मोबाइल की कॉल डिटेल ली गई तो दोनों मोबाइल फोन बंद मिले, जो उनके परिजनों को गुमशुदा के सामान के साथ घर में ही मिले। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से गुमशुदा नवीन सजवान अपने घर सरस्वती विहार से मोटरसाइकिल से जोगीवाला से डोईवाला होते हुए हरिद्वार चंडी चैक से दिल्ली रोड पर जाता दिखाई दिया।

पुलिस टीम ने हरिद्वार क्षेत्र में गुमशुदा के पंपलेट चस्पा कर नदी किनारे किनारे तलाश किया। मंगलवार को पुलिस टीम को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति का शव पथरी पावर हाउस के पास नदी में पड़ा हुआ है, जिस पर उप निरीक्षक मानवेंद्र गुसाईं गुमशुदा के परिजनों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचें। रानीपुर कोतवाली को सूचना देकर स्थानीय थाना पुलिस की सहायता से शव को रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

Back to top button