highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड पुलिस की पहल: गोद लिए 101 गांव, अपने खर्च से पूरी करेंगे जरूरतें

Breaking uttarakhand newsदेवप्रयाग: उत्तराखंड पुलिस ने लाॅकडाउन के दौरान कई मिसालें पेश की हैं। लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मियों ने दिन-रात एक कर काम किया और लगातार कर भी रहे हैं। इस दौरान कई पुलिसकर्मी सीधे कोरोना मरीजों के संपर्क में भी आए, लेकिन पीछे नहीं हटे। लोगों की मदद के लिए डटे रहे। पुलिस के जवानों ने अब गांवों को गोद लेने की पहल की है।

लाॅकडाउन के दौरान टिहरी गढ़वाल के थाना देवप्रयाग में नियुक्त पुलिस के जवानों ने एक नई पहल शुरू कर मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के 101 गंावों को गोद लेने का निर्णय लिया है। इन गांवो में राशन और चिकित्सा की व्यवस्था पुलिसकर्मी अपने वेतन से करेंगे।

इसमें थाने के 24 सिपाही दो-दो गांव, 5 सब इंस्पेक्टर आठ-आठ गांव और थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह रावत दे 13 गांव गोद लिए हैं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि ये जन सेवा का बेहतर अवसर है और असहाय ग्रामीणों को सहायता देकर उन्हें खुशी मिलेगी।

Back to top button