
देहरादून: प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही पहाड़ी जिलों में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में कोरोना अपनी दस्तक दे चुका है। सभी मामले प्रवासियों के लौटन के बाद और प्रवासियों में ही पाॅजिटिव पाए गए हैं। लगातार सामने आ रहे मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। कोरोना के मामलों के बढ़ने का अनुमान भी लगाया जा रहा है।
प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही यह अनुमान भी पहले से ही लगाया जा रहा था कि लोग बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजिटिव पाए जाएंगे। अनुमान सही साबित भी हो रहा है। पिछले आठ-दस दिनों के भीतर कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। मामले तेजी से बढ़ने के बाद अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है।
पहाड़ी जिलों की बात करें तो उत्तरकाशी में 3 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अपने आंकड़ों में दो ही लोगों को शामिल किया है। अल्मोड़ा में भी दो मामले सामने आए हैं। बागेश्वर में पहली बार 2 केसों के साथ कोरोना ने दस्तक दी है। इनके अलावा चमोली में एक और पौड़ी जिले में भी अब तक 3 मामले सामने आ चुके हैं। नैनीताल जिले में भी माले आये हैं, लेकिन इनमेंसे ज्यादातर हल्द्वानी के हैं।