Nainital

उत्तराखंड : तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से खनन कारोबारी की मौत

appnu uttarakhand newsसितारगंज में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर खनन कारोबारी लवराज की मौत हो गई मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।लवराज की उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है।
बता दें कि बागेश्वर निवासी लवराज सिंह मर्तोलिया पुत्र दान सिंह मर्तोलिया सिडकुल क्षेत्र के शीशमबाग में किराए पर रहते थे। जहां लवराज खनन का कारोबार करते थे बताया जा रहा है कि सोमवार देर शाम लवराज खुद अपने डंपर में तेल डाल रहे थे। तभी अचानक दूसरे डंपर ने लवराज को अपनी चपेट में ले लिया जिसे लवराज बुरी तरह से घायल हो गया घायल अवस्था में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने लवराज को मृत घोषित कर दिया लवराज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Back to top button