highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : स्क्रेप के गोदाम में अंडों के साथ अजगर मिलने से हड़कंप

रुद्रपुर : रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित एक स्क्रेप के गोदाम में की अजगर मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसके बाद अजगर को देखने के लिए लोगो का जमावड़ा लग गया। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई। अजगर के अंडे होने के चलते उसे रेस्क्यू नही किया गया। अब विभाग द्वारा उसकी वही पर मोनिटरिंग की जा रही है।

किच्छा रोड स्थित तीनपानी डेम के पास स्क्रेप के ढेर में एक अजगर ओर उसके अंडे मिलने से हड़कम्प मच गया। आनन फानन में स्क्रेप के गोदाम स्वामी अरसद उर्फ भूरा द्वारा मामले की सूचना वन विभाग को दी गयी। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर उसकी वही पर देख रेख शुरू कर दी है। दरसल आज स्क्रेप के गोदाम में मज़दूरों से स्क्रेप ट्राली में भरवाया जा रहा था। तभी मज़दूरों को कबाड़ का ढेर हिलता दिखाई दिया। इसी बीच एक मजदूर की नज़र अजगर में पड़ी जब गौर से देखा तो अजगर के साथ साथ कई अंडे भी थे। यह देख मज़दूर घबरा गए। जिसके बाद उनके द्वारा वन विभाग को मामले की सूचना दी गयी। मौके पर पहुचे रेंजर पंकज शर्मा ने मौका मुआयना कर उसकी वही पर देखरेख शुरू कर दी है।

Back to top button