highlightNational

बड़ी खबर : यहां उमड़ी श्रमिकों की भीड़, साथ में मौजूद था कोरोना पॉज़िटिव, ऐसे हुआ खुलासा

(migrant workers upगाजियाबाद: कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में जमा ये भीड़ श्रमिकों की है, जिन्हें घर जाने के लिए ट्रेन पकड़नी है। लेकिन इतने लोगों को संभालने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है। ट्रेन रजिस्ट्रेशन  के लिए लोग एक दूसरे से बिल्कुल सटे हुए दिखाई दिए, वहां पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सबसे डराने वाली बात यह है कि 500 मीटर के अंदर कोरोना पॉजिटिव मरीज होने की जानकारी आरोग्य सेतु ऐप से मिली है।

भीड़ में सबसे ज्यादा टेंशन देने वाली बात आरोग्य सेतु ऐप खोलकर देखने पर पता लगी। मौके पर मौजूद रिपोर्टर ने जब आरोग्य सेतु ऐप खोलकर देखा तो 500 मीटर की दूरी में ही कोरोना मरीज के होने का पता चला। ऐसे में भीड़ में कोरोना फैलने के चांस पूरे हैं।श्रमिकों को गाजियाबाद के रामलीला मैदान में रोककर उन्हें ट्रेनों से घर भेजने को कहा है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें यहां लगाई गईं। टीमों का काम श्रमिकों से फॉर्म भरवाना और उनकी थर्मल स्कैनिंग करना था। इस दौरान टीमें यहां बैठकर एक-एक करके मजदूरों को रजिस्ट्रेशन कराने को कहती रहीं लेकिन यहां उमड़ी हजारों की संख्या में श्रमिकों की भीड़ बेकाबू हो गई।

Back to top button