highlightInternational News

मास्क नहीं पहना तो होगी 3 साल की सजा, दुनिया का सबसे कठोर कानून

Breaking uttarakhand newsकोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में एक से बढ़कर एक कदम उठाए जा रहे हैं। महामारी को रोकने के लिए जहां कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, तो वहीं कई देशों में अब इसे लेकर कानून भी बनने लगे हैं। कतर ने मास्क नहीं पहनने को लेकर एक कड़ा कानून लागू कर दिया है।

सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने में नाकाम रहने वालों को तीन साल तक की सजा का ऐलान किया गया है। कोरोना को लेकर अब यह दुनिया का सबसे कठोर कानून बन चुका है। इस छोटे से खाड़ी देश में अब तक 30,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है। लेकिन बावजूद दुनियाभर में तबाही मचा रही इस महामारी के रोकथाम के लिए कतर ने अपने यहां एक कठोर कानून ला दिया है।

कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए 50 देशों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं कई देशों में इसे लेकर सख्त दिशानिर्देश भी बनाए गए हैं। कतर में इस मामले में सिर्फ तीन साल की सजा ही नहीं बल्कि 55,000 डॉलर के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।

Back to top button