Big NewsDehradun

बड़ी खबर : आतंकी बनना चाहती है देहरादून की छात्रा, पुलवामा अटैक पर कहा था-हैप्पी वैलेन्टाइन डे

appnu uttarakhand newsदेहरादून : देहरादून से देशभर के लिए बड़ी खबर है। जी हां सोशल मीडिया पर देहरादून में पढ़ने वाली एक छात्रा की पोस्ट ने हड़कंप मचा कर रख दिया है। जी हां देहरादून में इंजीनियर की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने देशविरोधी पोस्ट किया है और साथ ही आर्मी के लिए अपशब्द कहें है जिसके बाद छात्रा को कॉलेज से संस्पेड कर दिया गया है। बता दें कि इस छात्रा द्वारा पुलवामा अटैक पर भी अभद्र टिप्पणी की गई थी। छात्रा ने पुलवामा अटैक पर खुशी जाहिर की थी और हैप्पी वेलेंटाइन डे कहा था।

appnu uttarakhand newsमिली जानकारी के अनुसार देहरादून के चरकाता रोड़ स्तिथ जेबीआईटी (JAI BHAGWAN EDUCATIONAL SOCIETY) की इंजीनियरिंग की तीसरे वर्ष की छात्रा ने फेसबुक पोस्ट की है और आतंकवादी बनने की इच्छा जताई है। वो भी हिजबुल मुजाद्दीन का कमांडर  बनने की। छात्रा ने कहा कि वो लड़का होती तो आतंकवादी बनती लेकिन इंसाह अल्लाह उसका लड़का जरुर हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बनेगा। छात्रा की इस पोस्ट से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद इसकी शिकायत पर छात्रा को कॉलेज से सस्पेंड कर दिया गया है।

कश्मीर की छात्रा है 

जानकारी मिली है कि छात्रा का नाम मीर मोशिन है जो कि कश्मीर की है और देहरादून में इंजीनियरिंग तीसरे वर्ष में है। छात्रा ने फेसबुक पोस्ट पर इंडिया और इंडियन आर्मी के लिए अपशब्द कहे हैं। छात्रा की देशद्रोही पोस्ट से हड़कंप मच गया है और माहौल गरमा गया है।

पुलवामा अटैक के दौरान कहा था-हैप्पी वेलेंटाइन डे

जानकारी मिली है कि इसी छात्रा ने पुलवामा अटैक के दौरान भी एक पोस्ट की थी और 45 जवानों के शहीद होने पर-हैप्पी वेलेंटाइन डे कहा था.

appnu uttarakhand news

Back to top button