Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: अगले 5 दिन का प्लान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों से होगी घर वापसी

3 special trains will runदेहरादून: लगातार स्पेशल ट्रेनों के जरिए दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाया जा रहा है। कई लोग वापस लौट चुके हैं। जबकि अगले दो से तीन दिन में प्रवासियों को लेकर तीन स्पेशल ट्रेनें अगल तीन दिनों में चलाने की तैयारी है। इनमें से एक स्पेशल ट्रेन आज गोवा से हरिद्वार के लिए चलेगी। इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से हरिद्वार और दूसरी अहमदाबाद से लालकुआं के लिए आएगी।

पश्चिम बंगाल से 1400 प्रवासियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है। ये ट्रेन आज पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी और वहाँ से उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर वापस आएगी। ट्रेन हरिद्वार से चलेगी। सरकार ने अगले पांच दिनों की कार्ययोजना के तहत अवगत कराया कि गुजरात, तेलंगाना, पुणे, सूरत, दिल्ली, गोवा, त्रिवेंद्र, चेन्नई और अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को रेल से लाने के प्रयास जारी हैं।

Back to top button