Big NewsPauri Garhwal

बड़ी खबर : ग्रीन जोन जिले पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव, गुरुग्राम से लौटा था 25 साल का युवक

appnu uttarakhand news

ग्रीन जोन जिले पौड़ी में लगभग एक महीने के ज्यादा समय के बाद कोरोना का एक मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि युवक गुरुग्राम से पौड़ी लौटा था। युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं प्रदेश में अब कोरोना मरीजों का आंकजडा 80 में पहुंच गया है। हालांकि कई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं।

अन्य राज्यों से उत्तराखंड और पहाड़ लौट रहे प्रवासी कहीं न कहीं पहाड़ों में कोरोना का खतरा बढ़ा रहे हैं। बीते दिन मसूरी की महिला में कोरोना की पुष्टि हुई जो कि दिल्ली से लौटी थी। वहीं उत्तरकाशी समेत अल्मोड़ा में भी प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हुई। आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि उत्तराखंड के पहड़ालौट रहे प्रवासी शांत वादियों में सुकून से जी रहे लोगों के लिए और वातावरण के लिए खतरा साबित हो रहे हैं। शासन प्रशासन को कड़ा एक्शन लेने की जरुरत है।

Back to top button