
टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड से जहां कई मजदूरों को उनके गृह जनपद और घर पहुंचाया गया तो वहीं कई उत्तराखंड प्रवासी घर लौटे। लेकिन कई ऐसे मजदूर हैं जो कई दिनों से घर जाने के लिए शासन-प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है।
जी हां टिहरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय चंबा में बाहर से यहां पर कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों को अब भारी परेशानियों का से जूझना पड़ रहा है अब आलम यह है कि अब वह अपने घर पैदल जाने को मजबूर है। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन तो करा दिया है लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा उनके घर जाने की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है । इसके अलावा उनको एक बार ही राशन की गई है अब उनके पास काम धाम भी नहीं है दुकानदार भी राशन उधार देने को राजी नहीं है।