Big NewsNational

बड़ी खबर : रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका, बुक कराए गए सभी टिकट कैंसिल

appnu uttarakhand news

बीते दिन 11 मई को शाम 4 बजे से रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरु की थी, जिसके बाद टिकट बुक करने वालों की बौछार सी आ गई थी लेकिन रेलवे की वेबसाइट हैंग हो गई थी। वहीं शाम 6 बजे फिर से टिकट बुकिंग शुरु की गई। जिससे घर लौटने की चाह ऱखने वाले प्रवासियों के चेहरे पर खुशी दिखी। लेकिन कुछ दिन बाद ही रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को बड़ा झटका दिया है। जी हां रेलवे ने 30 जून या उससे पहले यात्रा करने के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है. 30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों का रिफंड कर दिया गया है.

एएनआई के ट्वीट के अनुसार भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 तक के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है. जबकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी. रद्द किए गए टिकटों का रीफंड भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि रेलवे ने इससे पहले 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे. अब 30 जून तक सभी टिकट कैंसिल करने का रेलवे ने ऐलान किया है.

Back to top button