Dehradun

कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पीएम का पैकेज सिर्फ झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए

appnu uttarakhand newsबीते दिन पीएम मोदी ने एमएसएमई, उद्योगों, किसानों, मजदूरों को 20 लाख करोड़ का पैकेज देने की घोषणा की जिसका उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने स्वागत किया। प्रीतम सिंह ने भाजपा पर वार किया और कि यह पैकेज सिर्फ झुनझुना साबित नहीं होना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी क्षेत्रों की हालत खराब है। उन्हें आर्थिक मदद की दरकार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पैकेज की घोषणा कर अच्छा कदम उठाया है, लेकिन यह सिर्फ घोषणा नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने देश में करेंसी के आधार पर इस पैकेज पर सवाल भी खड़े किए। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के मुताबिक देश में जितनी करेंसी सरकुलेशन में है, प्रधानमंत्री ने तकरीबन उतना बड़ा पैकेज घोषित कर दिया।

प्रीतम सिंह ने कहा कि घोषणा को कैसे अमल में लाएंगे, केंद्र सरकार को इस बारे में बताना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से उद्योगों, एमएसएमई, किसानों और मजदूरों के सामने संकट बढ़ गया है। उन्हें तत्काल राहत की दरकार है। प्रधानमंत्री को यह ध्यान रखना चाहिए कि पैकेज सिर्फ घोषणा बनकर नहीं रहे।

Back to top button